महराजगंज महोत्सव की तैयारी हुई पूरी ,नामचीन कलाकार महोत्सव में लगाएंगे चार चांद,सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जवाहर लाल नेहरु स्मारक पीजी कॉलेज के मैदान पर जिले के स्थापना दिवस पर एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक महराजगंज महोत्सव का आयोजन होगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार महोत्सव में चार चांद लगाने प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर,भोजपुरी अदाकारा औऱ गायक अक्षरा सिंह ,मशहूर गायक बी. प्राक और मनोज तिवारी आ रहे हैं।जनपदवासी इन कलाकारों के आने से काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
महराजगंज महोत्सव का घर बैठे भी उठा सकेंगे लुफ्त
जिला प्रशासन महाराजगंज महोत्सव का लाइव प्रसारण कराएगा। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि इस महोत्सव का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा जिससे लोग घर बैठे भी इसका आनंद ले सकेंगे।वे लोग जो जिले के बाहर निवास कर रहे हैं वो ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से महोत्सव के साक्षी बन सकते हैं।
डीएम अनुनय झा ने बताया कि जनपद के स्थापना दिवस पर महराजगंज महोत्सव का आयोजन 01, 02, और 03 अक्तूबर 2024 को किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में भिन्न भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी भाग लेंगे। महोत्सव के मुख्य आकर्षण में 01 अक्तूबर को प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर, 02 अक्तूबर को गायक बी. प्राक की प्रस्तुति होगी। वहीं 03 अक्तूबर को भोजपुरी संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मनोज तिवारी और अक्षरा सिंह जैसे मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकार भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। महराजगंज की सांस्कृतिक पहचान वनटांगिया समुदाय की जीवन पद्धति पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी,सुरक्षा के लिए हुआ चाक चौबंद इंतज़ाम
एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई है। कुल 650 फोर्स महोत्सव के लिए लगाए गए हैं। एक कंपनी पीएसी ,पांच राजपत्रित अधिकारी, 30 इंस्पेक्टर और सीईओ मिलकर सुरक्षा की कमान संभालेंगे।इसके अलावा महोत्सव परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी। परिसर सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा । महोत्सव में सिविल ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील